खबरjamshedpur-sand-businessmen-मानगो के बालू-गिट्टी विक्रेताओं ने जमशेदपुर के डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन,...
spot_img

jamshedpur-sand-businessmen-मानगो के बालू-गिट्टी विक्रेताओं ने जमशेदपुर के डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, अगर हालात नहीं सुधरे तो अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे कारोबारी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले बालू गिट्टी के विक्रेताओं ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम से ज्ञापन देकर अपनी व्यथा को बताया. गिट्टी बालू का व्यवसाय करने वाले हाईवा और 407 वाहन के मालिकों ने उपायुक्त को दिए ज्ञापन में बताया कि अचानक सरकार द्वारा बालू, गिट्टी का उठाओ बंद हो जाने के कारण उनकी गाड़ी खड़ी हो गई है. ड्राइवर-खलासी बेरोजगार हो गए हैं. गाड़ी सड़क पर नहीं चलने के कारण सही समय पर बैंको का किस्त नहीं भर पाने के कारण गाड़ी बैंक के द्वारा खींची जाने लगी है. ऋणदाता घर पर आकर पैसे की मांग करने लगे हैं. इसके साथ ही घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. सरकार के अचानक से इस तुगलकी फरमान से सबकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. गाड़ी खड़ी रहने के कारण उसके टायर और कलपुर्जे भी खराब हो रहे हैं. गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर और खलासी को वेतन देना मुश्किल हो गया है. गाड़ी का इंश्योरेंस सहित सारे कागजात फेल हो रहे हैं. गाड़ी में काम करने वाले सभी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. गाड़ी मालिकों का कहना है कि हम सभी पूरे चालान और जरूरी कागजातों के साथ ही व्यापार करेंगे. उपायुक्त कार्यालय में मौजूद जमशेदपुर में जिला खनन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों को बताया कि वह छोटे कर्मचारी है. निर्णय सरकार को करना हैं. वाहन मालिकों ने कहा कि जल्द हमारी बात अगर नहीं मानी गई. गाड़ी का परिचालन अगर नहीं चालू हुआ तो सभी गाड़ी मालिक अपने छोटी बड़ी गाड़ियों में निर्माण कार्य में लगे हुए सभी मजदूरों को भरकर हाथ में कार्य करने वाले ओजारों के साथ अर्धनग्न अवस्था में उपायुक्त कार्यालय में घेरा डालो डेरा डालो का कार्यक्रम आयोजित करेंगे. वाहन मालिकों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि बालू, गिट्टी नहीं मिलने के कारण सारे विकास के कार्य ठप पड़ गए. विकास कार्य में लगे हुए मजदूर दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं. अब गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए मजदूरों के साथ निर्माण कार्य में लगने वाले औजारों के साथ घेरा डालो डेरा डालो का कार्यक्रम जल्द आयोजित किया जाएगा. उपायुक्त कार्यालय में मुख्य रूप से विकास सिंह, राणा प्रताप सिंह, तारकेश्वर नाथ शर्मा, गोपाल कुमार, सुधीर पांडेय, दिलीप साहू ,शिव महतो, पाले सिंह, विक्की कुमार सिंह, रवि शाह, जितेंद्र यादव, प्रेम कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सागर कुमार, ऋषभ कुमार, हरेराम सिंह, राम सिंह, मनोज ओझा मुख्य रूप से शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!