Jamshedpur sant ravidas birth anniversary : मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में मनी संत रविदास की जयंती, मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने रविदास समाज की दो बेटियों को किया सम्मानित

राशिफल

जमशेदपुर : मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जी की 646 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी. समारोह में भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह मुख्य अतिथि थे, जबकि पूर्व इन्कम टैक्स कमिश्नर सीताराम एवं सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संत रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई. (नीचे भी पढ़ें)

अपने संबोधन में सीताराम ने कहा कि समाज के लोगों को अपनी मेहनत और कार्य के बाल पर पूरे समाज के साथ-साथ अपने देश को आगे बढ़ाना है. संजीव कुमार ने कहा कि संत रविदास के दिए सामाजिक मंत्र आज भी प्रासंगिक हैं. समाज बचेगा तो देश बचेगा. नीरज सिंह ने अपने वक्तव्य में संत रविदास के बारे में कहा कि फलक से उतरा एक सितारा, फलक में समा गया. ऊंच नीच का भेद मिटा कर आसमां में समा गया. (नीचे भी पढ़ें)

 नीरज सिंह ने कुछ लोगों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. पढ़ाई के क्षेत्र में समाज का नाम रौशन करने वाली दो बेटियों को नीरज सिंह ने इस अवसर पर सम्मानित किया. कार्यक्रम में दशरथ चौबे, प्रमोद राम, अशोक कुमार, राजेंद्र राम, ऋतु शर्मा, विनोद राय, राजेंद्र रजक, विनोद राम, मुकेश राम, समेत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!