खबरJamshedpur santhali-hindi film galvan veer : 26 जनवरी को होगा संताली-हिंदी फीचर...
spot_img

Jamshedpur santhali-hindi film galvan veer : 26 जनवरी को होगा संताली-हिंदी फीचर फिल्म गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा का प्रीमियर, बिष्टुपुर पीएम मॉल के पीजेपी सिनेपोलिस में प्रीमियर का होगा आयोजन, 9 फरवरी को 5 राज्यों में एक साथ होगी रिलीज

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड में पहली बार बनी बड़े बजट की फिल्म ‘गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा’ दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद  आखिर रुपहले पर्दे पर उतरने जा रही है. आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म के निदेशक सुरेंद्र टुडू ने रविवार को इस संबंध में पीएम मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. (नीचे भी पढ़ें)

सुरेन्द्र टुडू ने बताया कि इसके बाद आगामी 9 फरवरी को 5 राज्यों के चुनिंदा थियेटरों में यह फिल्म एक साथ रिलीज की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्य के परिवहन एवं कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनके अलावा इस अवसर पर फिल्म जगत की कई हस्तियां व कला जगत के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित होंगे. सुरेंद्र ने बताया कि इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों से बनी इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन यूनिट के लिए कड़ चुनौती रही. उन्होंने बताया कि एक फौजी के जीवन पर आधारित होने के कारण उसे फिल्माने में काफी कठिनाइयां सामने आयीं. गलवान की घाटी के दृश्यों को फिल्माना कठिन कार्य था. इसमें वीएफएक्स का सहारा लिया गया. उन्होंने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग शहीद के पैतृक गांव के अलावा एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह, सुंदरनगर और सोनारी आर्मी कैंप, तालसा आदि जगहों पर की गई है. फ़िल्म में संताली फिल्म जगत की कई नामी गिरामी हस्तियों ने भूमिका निभाई हैं जिनमें फिल्ममेकर दशरथ हांसदा, गंगारानी थापा, उर्मिला मरांडी, स्वयं सुरेन्द्र टुडू, दिनेश हांसदा, पिंकी मुंडा, मंगल हांसदा, सोमाय मार्डी आदि शामिल हैं. इस फ़िल्म में पहली बार नायक के लिए फिल्म के हिन्दी वर्सन में मुंबई के जाने-माने वॉयस आर्टिस्ट साकेत म्हात्रे ने अपनी आवाज़ दी है. फ़िल्म के बारे में बताते हुए निर्माता दिनेश हांसदा (शहीद गणेश के बड़े भाई) ने कहा कि भाई ने काफ़ी कम उम्र में देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी. उसे अपनी यादों में बसाये रखने के लिए यह ज़रूरी था कि उसकी जीवनी का डॉक्युमेंटेशन किया जाय. इसके लिए फ़िल्म ही अच्छा माध्यम लगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपर्युक्त लोगों के अलावा फिल्म के लेखक शशांक शेखर, ऑक्सफोर्ड एड एजेंसी के संजय प्रसाद, संताली फिल्म सातबोहिनी के निर्माता देव महतो एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading