जमशेदपुर/सरायकेला : भले वैश्विक महामारी कोरोना का दौर जारी है, बावजूद इसके लोग अभी भी इसको लेकर सजग नहीं हैं. सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जनजीवन को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है. वैसे तो मार्च के बाद से ही लगभग सभी पर्व-त्यौहार सीमित दायरे के भीतर सरकारी गाइडलाइन के तहत मनाए जा रहे हैं. इन सबके बीच 5 दिनों के बाद नए साल का आगमन हो जाएगा. इसके साथ ही मस्ती और पिकनिक का दौर भी चलेगा. इसको लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है. सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहीं पिकनिक स्पॉट पर कोरोना जांच की अनिवार्यता कर दी गई है. इसी क्रम में जमशेदपुर और सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस व प्रशासन ने भी पिकनिक स्पॉट पर सतर्कता बढ़ा दी है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं दोनों जिलों की पुलिस की ओर से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इसके अलावा हर आने- जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. सरायकेला जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, सरायकेला, सीनी तथा जमशेदपुर के बिष्टुपुर, साकची, जुगसलाई, मानगो, टेल्को आदि थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर वरीय पुलिस पदाधिकारी थाना प्रभारियों के साथ मिलकर सघन वाहन जांच अभियान चलाते देखे जा रहे हैं. बताया जाता है कि सघन जांच अभियान के पीछे हथियार लेकर चलने वाले की जांच की जा रही है. वैसे गुरुवार से शुरू हुए इस जांच अभियान में ऐसी कोई बात किसी भी थाना क्षेत्र से सामने नहीं आई है. वहीं दोनों जिला के जमशेदपुर के एसएसपी व सरायकेला-खरसावां के एसपी ने अपने-अपने जिले में सभी थाना प्रभारियों एवं ट्रैफिक पुलिस को वाहन जांच अभियान सख्ती के साथ करने का निर्देश दिया है.