खबरjamshedpur Saraswati Shishu Mandir Bagbera- सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा में विज्ञान मेले...
spot_img

jamshedpur Saraswati Shishu Mandir Bagbera- सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा में विज्ञान मेले का आयोजन, भैया- बहनों ने बढ़- चढ़कर लिया हिस्सा

राशिफल

जमशेदपुर: 23 सितंबर, शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में विद्यालय स्तरीय विज्ञान, गणित और संगणक मेला का आयोजन किया गया. यह मेला शिशु, बाल और किशोर वर्ग के लिए आयोजित हुआ. मेले में विज्ञान में 150, गणित में 52, तथा संगणक में 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. भैया बहनों के द्वारा वर्षा जल संरक्षण, साइबर सुरक्षा, गाड़ी में दुर्घटना रोधी यंत्र, आदि का प्रदर्शन किया गया. इस मेला का उद्घाटन मां सरस्वती तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद वंदना के साथ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के मुख्य वैज्ञानिक डॉ मनीष झा ने प्रतिभागी भैया बहनों से कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के विकास के लिए बहुत जरूरी है तथा किस प्रकार प्रारंभ से ही भारतीय समाज विज्ञान के प्रयोग को महत्वपूर्ण स्थान देता है पर अपनी बात भैया बहनों को बताई. (नीचे भी पढ़े)

साथ ही उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको प्रदर्शित किए गए मॉडल को बारीकी के साथ देखा और उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की. उन्होंने भैया बहनों की आवश्यक जानकारी के संबध में भी अपना मार्ग दर्शन दिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार वर्णवाल ने जीवन में विज्ञान के महत्व पर जानकारी दी. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह , उपाध्यक्ष लखन सोरेन , सचिव डॉ कविता परमार, सह सचिव विमल यादव, कोषाध्यक्ष बिजय गुप्ता, सदस्य विपिन तिवारी , प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय एवं विद्यालय के आचार्य दीदी, भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए शामिल हुए थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!