खबरJamshedpur : जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किए गए...
spot_img

Jamshedpur : जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किए गए सरदार पटेल, उपायुक्त और एसएसपी ने दिलवाई एकता की शपथ, कहा-कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए एहतियात जरूरी-Video

राशिफल

जमशेदपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जा रही है. इस अवसर पर जमशेदपुर जिला मुख्यालय सभागार में भी जिले के उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को भारत की एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने की शपथ दिलाई. (आगे की खबर नीचे पढ़ें)

वहीं जिले के उपायुक्त ने कोरोना की दूसरे लहर के संभावित खतरे को देखते हुए जिले के तमाम पदाधिकारियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की. इससे पूर्व देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर उपायुक्त व एसएसपी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. (आगे की खबर नीचे पढ़ें)

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के पहले चरण को जमशेदपुर वासियों ने देखा है और काफी मेहनत से उस पर काबू भी पाया है. इसके लिए उन्होंने सभी कर्मचारियों का तहे दिल से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. आगामी पर्व-त्योहार एवं ठंड को देखते हुए जमशेदपुर में कोरोना की दूसरी लहर के फैलाव को रोकने को लेकर जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है. (आगे की खबर नीचे पढ़ें)

वहीं इस अवसर पर उपस्थित एसएसपी डॉ एम तामिल वाणन ने कहा कि गोलमुरी पुलिस लाइन, थाना और अनुमंडल कार्यलय में सभी पुलिस कर्मियों ने एकता के साथ काम करने की शपथ ली है. हमें सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलना है. अगर हम एकता के साथ काम करेंगे तो इससे शहर के साथ-साथ देश भी तरक्की की राह पर चलेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ बोलने से ही नहीं, दिल से भी काम करना जरूरी है. सभी ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने की शपथ ली.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading