Jamshedpur sarvjan pension camps : पूर्वी सिंहभूम के पांच प्रखंडों में 15 से 20 तक लगेंगे सर्व जन पेंशन शिविर, प्रचार-प्रसार के लिए समाहरणालय से प्रचार रथ किये गये रवाना, देखें video

राशिफल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पेंशन योजना के लाभ से वंचित योग्य लोगों को इस योजना से जोड़ने के उद्देश्य से जिले के मुसाबनी, घाटशिला, गोलमुरी सह जुगसलाई, चाकुलिया सहित पांच प्रखंडों में 15 से 20 फरवरी तक सर्वजन पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

शिविर को लेकर लोगों में जागरूकता लाने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों का शिविर में पहुंचना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय से धालभूम अनुमंडल के प्रखंडों के लिए प्रचार वाहन रवाना किये गये. डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार वाहनों को रवाना किया. (नीचे भी पढ़ें)

सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो ने बताया कि उक्त पांच प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप पेंशन योजना से लाभुक आच्छादित नहीं हो पाये हैं, जिसको देखते हुए उपायुक्त के आदेश पर पेंशन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. उपायुक्त की ओर से शिविर के सफल आयोजन के लिए मुसाबनी, घाटशिला, गोलमुरी सह जुगसलाई के बीडीओ  एवं चाकुलिया, मानगो व जमशेदपुर के सीओ को निर्देश दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!