Jamshedpur sastha preeti mahotsava : सास्था प्रीति महोत्सव के तहत श्री लक्ष्मीनारायण हृदय पूजा हुई आयोजित, पूर्णाहुति में सूखे मेवे, मिठाइयां व 15 किलो घी का हुआ हवन, देखें video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित धर्म सास्था मंदिर में चल रहे सास्था प्रीति महोत्सव के तहत शुक्रवार को श्री लक्ष्मीनारायण हृदय पूजा का आयोजन किया गया. बाद में मंदिर कमेटी की महिलाओं द्वारा तुलसी पूजन भी किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

धर्म सास्था मंदिर में जारी 75वें सास्था प्रीति महोत्सव के तहत शुक्रवार के यज्ञानुष्ठानों की शुरुआत प्रति दिन की तरह महा गणपति होमम के साथ हुई, जिसके बाद वेद पंडितों ने महा लक्ष्मी के लिए कलश स्थापना की. इसके बाद श्री लक्ष्मी नारायण हृदय पूजा संपन्न करायी एवं जाप किया गया. पूजन संपन्न होने के पश्चात मंदिर के चेयरमैन पीएन शंकरन ने ब्रह्मर्षि विजयभानु गणपतिगल के निर्देशन में पूर्णाहुति की. इसमें हवन कुंड में सूखे मेवे, फूल एवं मिठाइयां अर्पित की गयीं जबकि इसके बाद वसोर्धारा का आयोजन किया गया, जिसमें 15 किलो घी हवन कुंड में डाला गया. (नीचे भी पढ़ें)

बाद में मंदिर के पुजारियों, मोहित शर्मा एवं आकाश शर्मा ने भगवान धर्म सास्था का कलशाभिषेक संपन्न कराया. इसी बीच मंदिर में महिला श्रद्धालुओं ने तुलसी पूजन किया, जिसके पश्चात मंदिर में स्थापित देवताओं की महा आरती की गयी एवं उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. संध्या समय चेन्नई से पधारीं जेबी कीर्तना एवं उनके सहयोगियों की टीम ने दक्षिण भारतीय शैली में सुमधुर शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!