Jamshedpur – सत्यम संजीवन ने विभिन्न कॉलेजों में जाकर युवाओं को दिया संदेश, कहा 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में पुलवामा के शहीदों को करे याद

राशिफल

जमशेदपुर : सोमवार को सत्यम संजीवन ट्रस्ट के तत्वाधान में कार्यक्रम का अयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य 14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि 14 फ़रवरी ब्लैक डे के रूप में मनाया जाये और इसलिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने मिलकर विभिन्न कॉलेजो और विभिन्न स्थानों में जाकर वहां के लोगो को , मुख्य रूप से युवा पीढ़ी को बताया. उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य है. उन्हें पुलवामा हमले में शहीद हमारे भारतीय वीर सैनिको, हमारे देश और वे वीर जवान जो हमेशा हमारी और हमारे देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है, उनके प्रति प्रेम और श्रद्धा का सन्देश दिया गया. उन्हें इसके लिए जागरूक किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

14 फ़रवरी 2019 को देश में हुए पुलवामा हमले में वे सभी 44 वीर नवजवान सैनिक जो शहीद हुए. उनको श्रद्धांजलि देते हुए संस्था ने सभी लोगो को मिट्टी के एक दीपक देकर उनसे अनुरोध किया कि वे 14 फ़रवरी को दीपक जलाकर सभी शहीद वीर सैनिको को श्रद्धांजलि जरूर दे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, सचिव राज कुमार शर्मा, संगठन सचिव रेखा साहू , सदस्य बेबी शर्मा, आकाश डे, सुमित कुमार, रैना कुमारी और मिडिया प्रभारी सुनील गुप्ता का योगदान रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!