jamshedpur-क्षत्रिय महिला संघ इकाई का सावन महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

राशिफल

जमशेदपुरः झारखंड क्षत्रिय महिला संघ इकाई द्वारा सावन महोत्सव का रॉयल किड्स स्कूल के प्रांगण में आयोजन किया गया. जिसमें इशिका और नैना ने भोले बाबा के भजन पर नृत्य की प्रस्तुति की. इस दौरान कई गेमस का आयोजन किया गया.

जिसमें पूनम, चंचल और रागनी को गेम जितने के उपलक्ष्य में पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में चार साल की बच्ची संजली सिंह ने मंत्र उच्चारण से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत भाषण के साथ इकाई अध्यक्ष रीता सिंह द्वारा किया गया. अतिथि के रूप में कविता परमार मंजू सिंह शामिल थी. वहीं मंच का संचालन अंजलि कुमारी ने किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!