जमशेदपुर:14 अप्रैल, शुक्रवार को बिष्टुपुर भारतीय स्टेट बैंक कैंटीन हाल में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बाबा साहेब अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला सशक्तिकरण के कट्टर समर्थक थे. उन्होंने समाज के हर वर्ग की भागेदारी संविधान में निहित की है. श्रम मंत्री रहते हुए कामगार वर्गों के लिए कार्य अवधि 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे, कर्मचारी राज्य बीमा के तहत् स्वास्थ्य अवकाश, दैनिक भत्ता, अपंग सहायता, भविष्य निधि, समय पर वेतन समझौता जैसे अनेक नियमों को लागू किया. समान नागरिक अधिकार के तहत एक व्यक्ति एक मत, प्रजातंत्र की मजबूती के लिए कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं विधायिका को स्वतंत्र एवं पृथक बनाया.(नीचे भी पढे)
एक दूरदर्शी महापुरुष जिन्होंने अपना समस्त जीवन श्रमिकों, दलितों, महिलाओं एवं राष्ट्र के लिए समर्पित किया. ऐसे महानायक को जमशेदपुर सेवा की ओर से कोटि कोटि नमन किया गया. सभागार में कमलेश राम ने सभा का संचालन किया. वहीं विनोद कुमार, मुख्य प्रबंधक, रमन, शाखा प्रबंधक , राजनंदन प्रसाद, बिनोद रजक , रविनंदन प्रसाद, विकास रजक, ललित कुल्लू, पिंटु रजक, ग्लोरियस मिंज, सीताराम मूर्मू, सुरा देवगम, नीलम बारला,श्रीमती जास्मिन तिग्गा, पवन कुमार , महेश्वर लाल, रंजन राम, गोपाल रजक एवं रिंटू कुमार रजक ने अपने विचार व्यक्त किए. मंगल सिंह सामंता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.