जमशेदपुर : अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में जमशेदपुर और आसपास के उद्यमियों के साथ उन्होंने बैठक कर मजदूरों की समस्याओं की समीक्षा की. इस संबंध में शिवधारी राम ने बताया कि उन्हें बड़े पैमाने पर मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन द्वारा शोषण किए जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद वे यहां पहुंचे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
आपको बता दें कि जमशेदपुर और पड़ोसी जिला सरायकेला को झारखंड में उद्योग के मक्का के रूप में जाना जाता है. जहां टाटा स्टील सहित हजारों की संख्या में छोटे-बड़े कल कारखाने हैं, इनमें लाखों मजदूर काम करते हैं. ज्यादातर मजदूर एससी/एसटी और दलित समाज से आते हैं. आयोग अध्यक्ष ने बताया कि यहां के मजदूर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पॉवर, टाटा सीमेंट, जुस्को जैसी बड़ी कम्पनियों में काम करते हैं और शोषण का शिकार होते हैं. उन्होंने कंपनियों के मालिकों को बुलाकर एसटी/एसटी मजदूरों की सूची और उनसे कराए जा रहे कामों का ब्यौरा मांगा. साथ ही कंपनी जाकर वहां के मजदूरों के हालात जानने की भी बात कही.