jamshedpur-school-बाल भारती उच्च विद्यालय जुगसलाई को राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कंप्यूटर खरीद के लिए 2.85 लाख की राशि दी

राशिफल


जमशेदपुर: राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित जुगसलाई स्थित बाल भारती उच्च विद्यालय को राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कंप्यूटर खरीद के लिये 2.85 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. इसकी सूचना बाल भारती उच्च विद्यालय को दी गई है. विद्यालय की पिछले दिनों नई कार्यसमिति का गठन हुआ. जिसमें राजकुमार बरवालिया अध्यक्ष, किशोर तापड़िया महासचिव एवं संगीता मित्तल विद्यालय सचिव निर्वाचित हुईं. उनकी टीम ने अनुभव किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता है. किंतु फंड के अभाव में तुरंत कंप्यूटर की खरीद संभव नहीं है. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल एवं जिला महासचिव संदीप मुरारका को दी गई.(नीचे भी पढे)

कमल किशोर अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की निधि से कंप्‍यूटर की मांग करने का प्रस्ताव रखा. विद्यालय सचिव संगीता मित्तल ने तीन मई को सांसद को पत्र लिखकर 2.85 लाख रुपये की मांग की. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसंत मित्तल ने भी बाल भारती उच्च विद्यालय में कंप्यूटर की मांग को देखते हुए सांसद को अपनी ओर से आग्रह पत्र भेजा. त्वरित कारवाई करते हुए सांसद ने 24 घंटे के भीतर ही छह कंप्यूटर की खरीद के लिये 2.85 लाख की अनुशंसा रांची डीसी को भेज दी. सांसद ने कहा कि शिक्षण कार्य अथवा अन्य किसी सामाजिक कार्य के लिये वे सदैव तत्पर मिलेंगे. सांसद ने समाज के हर तबके के विकास में सभी के सहयोग की अपेक्षा की.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!