jamshedpur-school- लोयोला स्कूल में मना मजदूर दिवस, छात्रों ने प्रस्तुत की श्रम आधारित लघु नाटिका, कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह उपहार देकर किया सम्मानित

राशिफल

जमशेदपुर: लोयोला स्कूल बिस्टुपुर के प्रांगण में मजदूर दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर पायस – प्रधानाचार्य लोयोला स्कूल, फादर जेरी- स्कूल के प्रशासक, तथा फादर थॉमस सी जी – प्रधानाचार्य लोयोला हिंदी मीडियम उपस्थित हुए हुए. इसके अतिरिक्त स्कूल, सीनियर सेक्शन की उप प्रधानाचार्या जयंती शेषाद्री तथा स्कूल के जूनियर सेक्शन की उप प्रधानाचार्या विनीता एक्का भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन श्री घोष द्वारा किया गया. स्कूल के छात्र आयशा ने अपने जोशीले भाषण द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ किया. इसके उपरांत विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा श्रम की प्रतिष्ठा नामक रंगारंग एक लघु नाटिका का प्रस्तुत किया गया, जिसमें हमारे सहयोगी कर्मचारी भाई – बंधुओं की मेहनत को सम्मान देने की शिक्षा दी गई.(नीचे भी पढे)

ऋत्विक कुमार की कविता तुम हमें क्या दोगे शीर्षक के अंतर्गत, कोरोना काल में मजदूरों की दुर्दशा एवं उपेक्षा के दर्द को व्यक्त किया गया. इस कविता ने उपस्थित सबों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का समापन हम मजदूर गीत पर बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत करते हुए किया गया. जहां छोटे-छोटे बच्चे तरह-तरह के कामगार के रूप में , उनके सामाजिक सहयोग को सम्मान देने के लिए ,नमूना बनकर उपस्थित हुए थे. साथ हीं उनकी कर्मठता एवं वचनबद्धता के प्रति को आदर एवं सम्मान का भाव प्रकट किया.विद्यालय की तरफ से सहायक कर्मचारी बंधुओं को फूल तथा स्मृति चिन्ह उपहार के रूप में देकर सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढे)

इस अवसर पर जीवन सहायक कर्मचारी बंधु द्वारा सहायक कर्मचारी साथियों की तरफ से विद्यालय से जुड़ी स्मृतियों को भावुक ढंग से पेश किया गया तथा लोयोला प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया गया. अंत में फादर पायस द्वारा कृतज्ञता ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.इस कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण में विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिसमें डॉ ज्योति श्रीवास्तव, आदित्य अरुणेश, संगीता कुमारी एवं पुष्पांजलि मिश्रा प्रमुख हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!