जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में फिर से परिवर्तन किया गया है. शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव द्वारा तापमान में वृद्धि के कारण भीषण गर्मी को देखते हुए छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य हित में जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा संचालन की अवधि प्रातः 06ः00 से 10:30 बजे तक का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा.