jamshedpur-school-काशीडीह हाई स्कूल में अभिभावकों के लिये कार्यशाला आयोजित, लघु नाटिका प्रस्तुत कर अभिभावकों को कराया गया अवगत

राशिफल

जमशेदपुर : काशीडीह हाई स्कूल परिसर में केजी के अभिभावकों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह प्राइमरी विंग काशीडीह विद्यालय के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केजी के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करना है. कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका खुशबू लामा के स्वागत भाषण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई. अभिभावको को प्रेरणात्मक वीडियो के द्वारा छोटे बच्चों के शिक्षण प्रणाली के बारे समझाया गया. शिक्षकों ने एक लघु नाटिका द्वारा विद्यार्थियों के क्रियाकलापों से अभिभावकों को अवगत कराया गया. विद्यालय के प्राचार्य फ्रांसिस जोसेफ ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक एक विद्यालय के तीन मुख्य आधार स्तंभ है. सभी के पूर्ण सहभागिता से ही बच्चों के उत्तरोत्तर विकास की गति अग्रसित होगी. कार्यक्रम का समापन कनिष्ठ संयोजिका रीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया. कुल 240 अभिभावक विशेषकर माताएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं ने अपना संपूर्ण योगदान दिया. जिसमें संदीप कोर, खुशबू लामा, प्रियंका, अनीता अंतोनी, मनमीत कौर तथा ट्रैसी रीड शामिल है. 

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!