जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे अभिभावकों को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में वे स्कूल में अपने बच्चे की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण स्कूलों के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लास व वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं किये जाने की चेतावनी दी जा रही है. इसी समस्या कोलेक कर शुक्रवार को अभिभावक एनसीपी के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. वहां उनकी ओर से उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंप गया. ज्ञापन में कहा गया है कि अभिभावक स्कूल की फीस चुका देंगे. इसके लिए उन्हें कुछ वक्त दिया जाये. साथ ही उनके बच्चों को वार्षीक परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दिलायी जाये. ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके. इस मसले को लेकर एनसीपी का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से भी मिला था. उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने वालों में एनसीपी के डॉ पवन पांडेय, सुखलाल सांडिल समेत अभिभावक व कार्यकर्ता शामिल थे.
Jamshedpur : फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित करने की चेतावनी दे रहे स्कूल, अभिभावक पहुंचे डीसी ऑफिस
[metaslider id=15963 cssclass=””]