जमशेदपुर : जमशेदपुर के निजी स्कूलों को खोलने की तैयारी की गयी है. मंगलरार से स्कूलों को खोला जा रहा है, जिसको लेकर स्कूलों की ओर से सरकुलर जारी कर दिया गया है और स्कूल सज-धजकर तैयार हो चुका है. कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई शुरू होने वाली है जबकि कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई पहले ही शुरू हो चुकी थी. कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे स्कूल में करीब डेढ़ साल के बाद वापस आ रहे है, जिसको लेकर स्कूलों को खास तौर पर सजाया गया है. लोयोला स्कूल में तो ज्यादा ही तैयारी की गयी है. स्कूल के कक्षा को खास तौर पर सजाया गया है. इसको लेकर स्कूल के प्रिंसिपल फादर पायस फर्नांडीस ने कहा किस्कूल में कक्षा संचालित करने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा चुकी है. सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स के साथ सारे लोगों को बुलाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण एक दिन छोड़कर बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. रोटेशन के हिसाब से स्कूलों में कक्षा को संचालित किया जा रहा है. दूसरी ओरो, सरकारी स्कूलों को खोलने को लेकर तय किया गया है कि 24 सितंबर से स्कूलों को खोला जाये. इससे पहले स्कूलों को स्पेशल तरीके से सैनिटाइज करने को कहा गया है. (नीचे पढ़े कैसे चलेगा स्कूल)
स्कूलों का संचालन इस तरह से किया जायेगा : (नीचे पढ़े कैसे चलेगा स्कूल)
- स्कूलों के सारे बच्चों को मास्क पहनना होगा और बेहतर तरीके से मुंह और नाक ढंका होना चाहिए.
- शिक्षकों के लिए भी मास्क और टीकाकरण अनिवार्य है.
- अटेंडेंस के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है और अभिभावकों की मंजूरी जरूरी है
- खुले स्थान में क्लास संचालित हो सकते है.
- दोपहर 12 बजे तक ही क्लास संचालित हो सकते है
- किसी तरह का ऑफलाइन परीक्षा लेने पर पाबंदी रहेहगी और किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूलों में नहीं हो सकती है.
- डिजिटल तरीके से पढ़ाई को प्रोत्साहित करना है