जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के अक्का गार्डन मैरेज हॉल में शुक्रवार की रात उस वक्त हंगामा मच गया जब 4 बच्चों का बाप पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी लड़की से शादी करने बरात ले कर आया था. इसकी सूचना जब पहली पत्नी को मिली तो वह अपने परिजन के साथ अक्का मैरेज हॉल पहुंच गई जिसके बाद मौका देख लड़का अपने घर वालों के साथ वहां से फरार हो गया.
पार्टी में आए सभी मेहमान एक एक कर अपने घर वापस चले गए, मिंटो में खुशी का माहौल मातम जैसे माहौल में तब्दील हो गया- अक्का गार्डन मैरेज हॉल में मौजूद दूसरी लड़की ने बताया कि एक साल पूर्व दोनों के बीच निकाह हो चुका है. शुक्रवार को बस रिसेप्शन पार्टी था. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं पहली पत्नी ने बताया कि 2008 में उनकी शादी सैयद मुनव्वर आलम से हुई थी जिससे चार बच्चे हैं. पिछले 4 साल से मुनव्वर फरार चल रहा है. पहली पत्नी और बच्चों से कोई मेल मिलाप नहीं है और किसी तरह का खर्चा भी नहीं देता था. दोनों के बीच डायवोर्स तक नहीं हुई है और मामला फिल्हाल कोर्ट में है और पहली पत्नी के शिकायत के पास लड़के की तलाश जारी था. खबर लिखे जाने तक लड़के का कोई अता पता नहीं चल पाया था. लड़का विदेश में काम करता है. सूचना आजादनगर थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.