
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सरजमदा स्थित प्रताप चौक के समीप एक पोल की स्थिति काफी जर्जर है. कभी भी पोल गिर सकता है. यदि इसे लेकर बिजली विभाग सचेत नहीं होता है, भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है. तस्वीरों में ये जो नजारा आप देख रहे हैं ये हैं सरजमदा के प्रताप चौक का है. जहां आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह एक घर से सटा पोल रोड की ओर झूल रहा है. इस संबंध में युवा क्राति मंच के कार्यकर्ताओं इस पोल को बदलवाने के लिए विभाग तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार कई माध्यमों से विभाग को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन विभाग इसके प्रति उदासीन बना हुआ है. जबकि इस जर्जर पोल की स्थिति यह है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. अकस्मात पोल गिरने से किसी की जान भी जा सकती है. तीन दिन पूर्व बिजली विभाग के एसडीओ यहां आये थे, तह उन्हें भी रोक कर पोल के विषय में बताया गया था. मगर अब तक कुछ हुआ नहीं है. इस दौरान मंच के अध्यक्ष सौरभ राहुल सिंह, सचिव अजय सिंह, विनोद सिंह, अवधेश सिंह, आनंद उपाध्याय, शुभम सिंह, सुमित यादव, राहुल प्रसाद, गुप्तेश्वर ठाकुर रितिक, बिनीत, सिटू राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.