जमशेदपुर : शहीद भगत सिंह का जन्मदिन पूरा देश मना रहा है. देश को स्वतंत्रता के आंदोलन को नयी गति देने वाले शहीद भगत सिंह की याद में बनाये गये एक वीडियो आज देश में वायरल हो रहा है. यह वीडियो जमशेदपुर के रहने वाले भाजपा के झारखंड प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले द्वारा तैयार कराया गया है. उनके संस्था नमन की मदद से आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह को दिये गये श्रद्धांजलि को लोग याद कर रहे है. इस दौरान उनके भाषण भी वायरल हो रहे है जबकि देशभक्ति की भी लोग सराहना कर रहे है. आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले हर साल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते है. इसको लेकर कार्यक्रम भी आयोजित होते है. इसको लेकर भव्य आयोजित किये जाते है. हर शहीद को नमन संस्था के माध्यम से वे श्रद्धांजलि देते है.