

जमशेदपुर : भालूबासा मुखी समाज के लोगों भालूबासा मुखी बस्ती से लेकर भालोबासा जोलेश मुखी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया.इस दौरान 1 मिनट का मौन रखा गया. सभी लोगों ने एक स्वर में शिक्षिका को फांसी देने की मांग की. इस अवसर पर बस्ती के समाजसेवी लक्ष्मण मुखी ,चेतन चौसा मुखी, भीमसेन मुखी ,विजय मुखी उर्फ बबलू मुखी राजेश प्रसाद , सोनिया मुखी स्वपन मुखी कन्हैया ,आजाद मुखी, सौरभ गुड़िया आरती मुखी, सोनी मुखी शीला मुखी कुमकुम समेेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. बता दें कि 14अक्तूबर को साकची शारदामणि हाई स्कूल में कथित तौर पर चिट के आरोप में छात्रा ऋतु मुखी के साथ टीचर चंद्रा दास ने दुर्व्यवहार किया और क्लास में सीसीटीवी के सामने ऋतु के कपडे उतरवाकर जांच की.घटना से आहत होकर ऋतु मुखी ने घर जाकर खुद को आग लगा लिया.टी एम एच में जीवन और मौत से जूझते हुए 20अक्टूबर को ऋतु की मौत हो गई. आरोपी टीचर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और प्रिंसीपल पर प्रबंधन ने कार्रवाई भी की है.
