
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ऋतु मुखी की अंतत: छठे दिन इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही जिले की उपायुक्त विजया जाघव अस्पताल पहुंचीं और मृतका की मां व परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने बताया कि छात्रा का परिवार अभी सदमे में है. उन्होंने बताया कि अभी छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की देखरेख में होगा. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

हालांकि मृत छात्रा के परिजनों को मुआवजा आदि के सवाल पर उन्होंने अधिक कुछ नहीं कहा. इतना बताया कि पहले दिन भी सहायता राशि दी गयी है. लेकिन दु:ख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं. बता दें कि परीक्षा में नकल की शिकायत पर स्कूल की शिक्षिका चंद्रा दास ने छात्रा की जांच के दौरान भरी कक्षा में उसके कपड़े उतरवा दिये थे. इससे शर्मसार छात्रा ने घर जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया था, जिसके वह काफी जल गयी थी. उसके बाद शिक्षिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. वहीं उपायुक्त ने धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच करवायी. उन्होंने बताया है कि शिक्षिका के खिलाफ यथोचित कार्रवाई की जायेगी.