जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धटकीडीह हरिजन बस्ती निवासी सहीबा किन्नर ने स्थानीय निवासी सुरेश मुखी द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए एसपी को इसका जवाब दिया है. शनिवार को सहीबा किन्नर एसपी कार्यलय पहुंची. उसने एसपी के समक्ष सुरेश मुखी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. सहीबा ने बताया कि बीते दिनों सुरेश मुखी द्वारा अन्य लोगों के साथ उसके मंदिर को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके लिए मंदिर को छति भी पहुंचाई और उसकी छोटी बहन के साथ मारपीट भी किया था. बाद में मामला बिष्टुपुर थाना पहुंचा जहां दोनों पक्षों के बीच समक्षौता हो गया. अब सुरेश मुखी द्वारा उसके उपर गलत आरोप लगाए जा रहे है. सहीबा ने बताया कि सुरेश नशा करवाता है और मटका अड्डा चलाने के लिए उसे जगह चाहिए इसी कारण से वह मंदिर पर कब्जा करना चाहता है ताकि उस जगह को बेचकर वहां मटका अड्डा चलाया जा सके.