खबरjamshedpur-Shishu- Vidya- Mandir- Bagbera- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा में पहुंचे विद्या...
spot_img

jamshedpur-Shishu- Vidya- Mandir- Bagbera- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा में पहुंचे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मंत्री ब्रह्माजी राव,कहा- विश्वेश्वरैया से देश के प्रति समर्पण की भावना युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए

राशिफल

जमशेदपुर: 20 अक्टूबर, गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में ब्रह्माजी राव, मंत्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान , अजय कुमार तिवारी प्रदेश सचिव विद्या विकास समिति ,झारखंड , मनोज कुमार कलिका पूर्णकालिक असम प्रान्त और तुलसी प्रसाद ठाकुर, विभाग प्रमुख , जमशेदपुर का आगमन हुआ . वंदना स्थल में पुष्पार्चन तथा मां सरस्वती के वंदना के बाद मंत्री ब्रह्माजी राव ने भैया बहनों के समक्ष भारत के महान अभियंता तथा राजनयिक मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आचरण और उनकी कर्मठता को अपने जीवन में अपनाने और उनके सुझाए गए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया.(नीचे भी पढ़े)

इस संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की विश्वेश्वरय्या के आदर्शों , भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उनके प्रयासों, देश भक्ति तथा उनका अपने देश के प्रति समर्पण का जो भाव था आज की युवा पीढ़ी को उसका अनुकरण करना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव प्रसन्न वदन मेहता, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, विद्यालय के आचार्य जी दीदी जी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!