

जमशेदपुर : टाटा स्टील के अंतर्गत शोभा सहाय ट्स्ट फाइलेरिया की दवाई का वितरण कर रही है. टाटा स्टील के एमडी तरुण डागा को भी दवा खिलाई गई. इस समाज सेवा में ट्रस्ट के सभी सदस्य अपनी सेवा घर-घर जाकर विभिन्न क्षेत्रों में दवा खिला रही है. साथ ही लोगों को फाइलेरिया से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं. ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील सहाय और महासचिव खुशबू कुमारी के देखरेख में यह कार्य पूर्ण किया जा रहा है. यह अभियान 23 अगस्त से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है. ट्रस्ट ने अनुरोध किया है कि सभी फाइलेरिया की दवा का सेवन अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करे.
