jamshedpur-shocking-news-जमशेदपुर की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की कार का ब्रेक हुआ फेल, उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाते वक्त हुआ हादसा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता सड़क हादसे में घायल हो गयी है. तनुश्री दत्ता उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रही थी, तबी उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह घायल हो गयी. तनुश्री ने इस घटना की जानकारी खुद अपने ट्विटर एकाउंट में दी है. चोट लगने के बावजूद तनुश्री दत्ता ने भोले बाबा महाकाल का दर्शन की और महाकाल का आर्शीवाद लिया. तनुश्री दत्ता ने अपने ट्विट में लिखा है कि आज उनके लाइफ का पहला एक्सीडेंट हुआ है. इससे उनका विश्वास और मजबूत हुआ है. एक्ट्रेस ने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उनका आज का दिन बहुत ही एडवेंचर भरा रहा है. अंतत: महाकाल के दर्शन कर लिये. (नीचे देखे पूरी खबर)

मंदिर जाते वक्त ब्रेक फेल होने की वजह से कार क्रैश कर गयी. कुछ टांके लगी, हल्की चोटें आयी है. चलने में दिक्कत है, लेकिन कल बेहतर होगा, ऐसी उम्मीद है. आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता जमशेदपुर के सोनारी आशियाना गार्डेन की रहने वाली है. उनका परिवार जमशेदपुर में ही रही है और यहीं पली बढ़ी है. वह मॉडलिंग से कैरियर की शुरुआत की, उसके बाद वह फेमिना मिस इंडिया पेजेंट जीतकर धमाल मचा दी. इसके बाद वह 2005 में अपनी पहली फिल्म आशिक बनाया आपने में अपने बोल्ड सीन और गानों के सीन से दिल पर राज करने लगी. इसके बाद अपार्टमेंट फिल्म 2010 में आयी. इस बीच 2018 में एक इंटरव्यू में फिल्म स्टार नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके साथ यौन उत्पीड़न नाना पाटेकर ने किया है, जिससे बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मामला फिर से गर्मा गया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!