

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत नारायण भंडार के पास एक दुकानदार ने सिख युवक की पिटाई कर दी. इस पिटाई से बुजुर्ग बेहोश होकर सड़क पर गिर गया, उसे सिर पर गंभीर चोटें आई. घायल का नाम भूपेंद्र सिंह है. इधर घटना की सूचना मिलने पर सिख समाज के लोग आरोपी मिठाई दुकानदार के दुकान के पास पहुंचे और हंगामा करते हुए मिठाई दुकानदार की पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित सिख समाज ने सड़क जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की. इधर माहौल गर्म होता देख इलाके में क्यूआरटी तैनात कर दी गई. सूचना मिलने पर जुगसलाई पुलिस भी मौके पर पहुंची.


घटना के संबंध में भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह डॉक्टर विजय अग्रवाल के पास आया था, डॉक्टर की क्लीनिक बंद होने पर उसने मिठाई दुकानदार से डॉक्टर के बारे में पूछा.इसी बीच दुकानदार बकझक करने लगा और इसकी पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि दोनों ने मारपीट कर उनकी पगड़ी खोल दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.