
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह के प्रथम दिन मंगलवार को जुगसलाई गौशाला में सुबह 10.30 बजे से सामूहिक गौ पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। सुबह 07.30 बजे से महिलाएं गौ पूजन के लिए आने लगी थीं। सामूहिक गौ पूजन में यजमान के रूप में श्री टाटानगर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, सह सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश हरनाथका, समाजसेवी सुरेश नरेड़ी, राजेश रिंगसिया, लिप्पू शर्मा, उमेश खिरवाल, सुरेश कांवटिया, राजकुमार, रतनलाल मेंगोतिया, प्रमोद सरायवाला, दीपक रामुका व अन्य शामिल थे। (नीचे भी पढ़ें)

सामूहिक गौ पूजन के बाद श्री टाटानगर गौशाला परिसर मे समाजसेवी कमल अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय तारा देवी-सूरजमल अग्रवाल की पुण्य स्मृति मे बनाये गये भव्य मंदिर का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया। कमल अग्रवाल ने सपरिवार पूजा-अर्चना की। दोपहर में एक बजे से कमल अग्रवाल द्धारा आयोजित प्रसाद में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के द्धारा गौशाला के सभी कर्मचारियों के बीच नये कंबल, वस्त्र और साड़ी का वितरण किया गया। (नीचे भी पढ़ें)

गाय, तुला एवं सवामणी दान
इस अवसर पर साकची निवासी वरिष्ठ समाजसेवी संतोष अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सावित्री देवी समेत समाज के कई गणमान्य लोगों द्धारा तुला दान एवं सवामणी का दान किया गया। संतोष अग्रवाल ने प्रथम तुला दान कर इसकी शुरुआत की। साथ ही 9 लोगों ने उत्तम दुग्धवती 21 गाय का दान किया। 11 गाय कमल अग्रवाल परिवार ने दान किया। हरि सोंथालिया 2, विश्वनाथ सोंथालिया 1, पवन पोदार 1, सांवरमल अग्रवाल 1, अशोक नरेड़ी 1, महेश अग्रवाल सोनारी 1, सुनील अग्रवाल साकची 1 एवं जुगल कांवटिया ने 2 गाय दान किया। (नीचे भी पढ़ें)

बुधवार को कलियाडीह गौ सदन में पूजन
दूसरे दिन बुधवार (2 नवम्बर) को कलियाडीह स्थित गौ सदन में सुबह 10.30 बजे बजरंगबली की पूजा-अर्चना एवं भजन समारोह होगा। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। दोपहर में सपरिवार प्रसाद का आयोजन होगा। सभी गौ प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रमों में ससमय सपरिवार पधार कर गौ माता के अमृत तुल्य आशीर्वाद की प्राप्ति करने का अनुरेाध किया गया है।