Jamshedpur – गोविन्दपुर में श्री वैधनाथ महादेव शिव मंदिर नगर कमेटी भव्य रूप से मनायेगी महाशिवरात्रि, रुद्राभिषक के साथ निकलेगी शिव बारात

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविन्दपुर में श्री वैधनाथ महादेव शिव मंदिर यशोदा नगर कमेटी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को भव्य रूप से मनाने के लिए मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मंदिर कमेटी के साथ-साथ दक्षिणी पंचायत गोविंदपुर के मुखिया आलोक शांडि एवं पंचायत समिति धुरंधर प्रसाद मौजूद थे. सभी कमेटी के सदस्यों ने बैंठक में यह प्रस्ताव पारित किया की शिवरात्रि के दिन सुबह से 12:30 बजे दोपहर तक बस्ती के सभी भक्तों द्वारा जलाभिषेक एवं पूजन पाठक किया जाएगा. दोपहर 1:00 के बाद रुद्राभिषेक का आयोजन होगा. शाम में 6 बजे से शिव बारात निकलेगी पूरे बस्ती भ्रमण के साथ-साथ गोविंदपुर रेलवे फाटक तिलकामांझी चौक एवं गोविंदपुरा हाल्ट तक घूमेगी तत्पश्चात बाबा का विवाह होगा एवम प्रसाद और भोग की व्यवस्था सारे बस्तीवासियों एवं अतिथियों और शिव श्रद्धालुओं के लिए की जाएगी. साथ-साथ पूरे रात जागरण और झांकी की आयोजन भी समस्त श्रद्धालुओं को शिव भक्ति के भरपूर आनद से सराबोर होने के लिए की जाएगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!