Jamshedpur : स्वर्णरेखा नदी में नशे में गिरा सिदगोड़ा का युवक, डूबने से मौत

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती के पास स्वर्णरेखा नदी में डूबने से स्थानीय युवक दिनेश बागरी (28) की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक के भाई दीपक ने पुलिस को बताया कि दिनेश नशे का आदि था और उसे मिर्गी की बीमारी थी. शुक्रवार दोपहर वह घर पर नहीं था. किसी ने जानकारी दी कि दिनेश नदी में डूब गया है. सूचना पाकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक दिनेश की मौत हो चुकी थी. इस मामले में मृतक के भाई दीपक बागरी के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. संभावना जताई जा रही है कि वह नशे की हालत में नदी किनारे गया होगा. जहां मिर्गी का दौरा आने से वह नदी में गिर गया होगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!