जमशेदपुर : आगामी 27 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व पर बिस्टुपुर ‘जी’ टाउन गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा एक बार फिर ट्रैफिक कंट्रोल की सेवा निभाएगी. इस विषय पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक सोमवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के कार्यालय में सभा के प्रधान अमरीक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जहां विभिन्न नौजवान सभा यूनिटों को नगरकीर्तन ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा सौंपी गई. बैठक से पूर्व बारीडीह के मनप्रीत सिंह द्वारा की गयी अरदास के बाद आगामी 27 नवंबर को गुरु साहिब नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर गहन चर्चा करते हुए विभिन्न यूनिटों को सेवाएं बांटी गईं, जिसके तहत नगरकीर्तन में आगे की सेवा जेम्को, आजादबस्ती को, पालकी सभी के आगे तार कंपनी (इंद्रानगर) व संत कुटिया, स्कूली जत्थों से पालकी साहिब तक बाईं ओर, बारीडीह, गोलपहाड़ी और नामदा बस्ती, स्कूली जत्थों से पालकी साहिब तक दाईं ओर, किताडीह, बिरसानगर, बर्मामाइंस, स्त्री सत्संग सभा जत्था से आखिर तक बाईं ओर, सीताराम डेरा, मनीफिट और बिष्टुपुर, स्त्री सत्संग सभा जत्था से आखिर तक दाईं ओर, किताडीह, टिनप्लेट और कदमा, नगर कीर्तन के अंतिम क्षोर पर मानगो नौजवान सभा यूनिट की सेवा रहेगी. इसके अलावा विशेष एम्बुलेंस सेवा मे राजवीर सिंह भाटिया (7260014399) सेवा निर्वहन करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
नगरकीर्तन के चौतरफा कंट्रोलर की भूमिका में त्रिलोचन सिंह, इंदरजीत सिंह इन्दर, सुखवंत सिंह सुखू, मनिंदर सिंह और हरविंदर सिंह रहेंगे. बैठक में नौजवान सभा के सभी सदस्यों को पहचान पत्र भी निर्गत किया जायेगा, साथ ही साथ सभी सदस्यों को सफ़ेद पोशाक और केसरिया दस्तार सजाने का भी निर्णय लिया गया. प्रधान अमरीक सिंह ने कहा है कि नगरकीर्तन में बुलेट से पटाखे फोड़ने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध होगा. ऐसा करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाई की जायेगी. सेवा शिविर लगाने वाली संस्थाओ से आग्रह किया गया है कि वे सूखी खाद्य सामग्री का वितरण करें, प्लास्टिक युक्त डिस्पोजल का इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित करें.(नीचे भी पढ़ें)
सेंट्रल सिख नौजवान ने दो निर्णायकों, हरविंदर सिंह और गुरबचन सिंह राजू को नियुक्त किया है जो विभिन्न सभाओं के कार्यों का मूल्यांकन करेंगे. उनके निर्णय के आधार पर सेंट्रल दीवान वाले दिन पहली बार उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभाओं को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में सभी सभा की यूनिट का धन्यवाद ज्ञापन रणजीत सिंह ने किया. बैठक में सभी नौजवान सभा यूनिट के प्रतिनिधियों सहित मुख्य रूप से प्रधान अमरीक सिंह, बलजीत संसोआ, इंदरजीत सिंह इन्दर, रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह सुखू, गुरबचन सिंह राजू, मनिंदर सिंह, मलविंदर सिंह, सरताज सिंह, सतविंदर सिंह, जगतार सिंह नागी, मनप्रीत सिंह, जगप्रीत सिंह, त्रिलोक सिंह, जोरावार सिंह, सतप्रीत सिंह समेत कई अन्य सदस्य शामिल हुए.