जमशेदपुर: बोकारो जिला के दुगदा डीएवी के प्रधानाध्यापक द्वारा दसवीं कक्षा के सिख छात्र करणदीप सिंह की छोटी कृपाण जबरन उतरवाकर परीक्षा में शामिल होने दिए जाने की सिख समाज में चहूं ओर निंदा हो रही है. सिखों के दूसरे सर्वोच्च तख्त पटना कमेटी के हस्तक्षेप किए जाने के बाद सांझी आवास ने भी इसे गंभीरता से लिया है. संस्था के सतबीर सिंह सोमू, टेल्को नौजवान सभा के दमनप्रीत सिंह, नौजवान सभा के पूर्व महासचिव इंदरजीत सिंह ने भी ट्विटर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मनजिंदर सिंह सिरसा, सीबीएसई की चेयरमैन, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, बोकारो जिला प्रशासन को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए ट्वीट किया है. सांझी आवाज के सतबीर सिंह सोमू ने बताया की स्कूल प्रबंधन पर अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी तो तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह से मिलकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.