जमशेदपुर: शहर के सबसे पुराने गुरुद्वारों में एक बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में सौंदर्यता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में नई कमेटी ने टीम व संगत के सहयोग से यहां रंगीन फव्वारा स्थापित किया है.इस फव्वारे के निर्माण में ढाई लाख की लागत आई है.शनिवार की शाम फव्वारा का निर्माण पूर्ण होने पर उसे संगत को सुपूर्द किया गया.(नीचे भी पढ़े)
यह रंगीन फव्वारा संगत को आकर्षित करेगा और साथ ही साथ गुरु घर आने जाने वाले बढ़े बुजुर्ग व बच्चों मन को ठंडक पहुंचाएगा.फव्वारा का उदघाटन क्षेत्र के वयो वृद्ध नागरिक अवतार सिंह कुंद्रा ने फीता काटकर किया.इस मौके पर प्रधान प्रकाश सिंह पप्पी,ट्रस्टी हरभजन सिंह,मीत प्रधान हरदयाल सिंह,ऑडिटर डॉ बलबीर सिंह,गुरशरण सिंह,इंदरजीत कपूर,जागीर सिंह,प्रचारक विक्रम सिंह,गुरबचन सिंह,जगजीत सिंह,रणवीर सिंह डिंपल,सुखदेव सिंह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.