जमशेदपुर: सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में पंजाब गए उनके प्रतिनिधियों को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. सीजीपीसी प्रतिनिधियों को धर्म प्रचार कमेटी सह खेल विभाग के सचिव तेजेंद्र सिंह ने गुरु घर की बख्शीश सरोपा व श्री दरबार साहिब की तस्वीर भेंट की गई. इस दौरान कोल्हान में धर्म प्रचार के कार्यों को बढ़ावा देने पर धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर से चर्चा की गई. सम्मानित होने वालों मे मुखे के अलावा महासचिव सुखविंदर सिंह, सलाहाकार दलजीत सिंह बील्ला, अमरजीत सिंह अंबे शामिल हैं. इस दौरान एसजीपीसी से बलराज सिंह, अलख कोठी, सरबजीत सिंह परिंदा, प्रेम सिंह एवं अन्य उपस्थित थे.