
जमशेदपुर : जमशेदपुर बेल्डीह स्कूल में अध्ययनरत ग्यारहवीं साइंस के एक विद्यार्थी की पूरी कर पढ़ाई का खर्च गुरु रामदास सेवादल उठाएगा. गुरु रामदास सेवा दल की ओर से बकाया 53 हज़ार रुपये सोमवार को जमा करवा दिए जाएंगे. यह फैसला गुरु रामदास सेवादल की बैठक में शुक्रवार को लिया गया. सेवा दल की ओर से टीचर अविनाश कौर एवं प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया गया जिन्होंने न्यूनतम राशि लेने पर सहमति जताई. प्रधान बलबीर सिंह गिल एवं पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यार्थी का परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था और हालात यह थे कि बच्चे को पढ़ाई छोड़नी पड़ती. जानकारी मिलने पर कमेटी सदस्यों ने आपसी सहयोग कर राशि एकत्रित की और तय किया कि प्लस टू तक की पढ़ाई और इंजीनियरिंग तैयारी परीक्षा का पूरा खर्च कमेटी वहन करेगी. वहीं उक्त विद्यार्थी को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी जमशेदपुर महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने ली है. शुक्रवार की बैठक में ही सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान सरदार तारा सिंह गिल से आग्रह किया गया कि वह चुनावी प्रक्रिया शुरू करवा दें और इसके लिए वोटिंग लिस्ट तैयार करवाएं. गुरदयाल सिंह के अनुसार 2020 में ही कमेटी का कार्यकाल खत्म हो चुका है और ऐसे में तारा सिंह कार्यकारी प्रधान के रूप में बने रह सकते हैं. लेकिन ठोस नीतिगत कोई भी फैसला लेने का उन्हें संवैधानिक अधिकार नहीं है. सोनारी में कमेटी का कार्यकाल हमेशा 2 साल का ही रहा है और तारा सिंह से आग्रह है कि वह परंपरा विरासत का सम्मान करें और गलत परंपरा नहीं शुरू करें और ना ही बाहरी तत्व के किसी बहकावे में आएं. वहीं पर गुरदयाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को भी अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है और उनसे चुनाव करवाने के लिए कमेटी को दिशा निर्देश देने का आग्रह भी किया जाएगा. बलबीर सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यशवंत सिंह हरजीत सिंह महासचिव, एच एस बेदी, सतबीर सिंह सग्गू, रवेल सिंह, जगतार नागी, हरभजन सिंह, अवतार सिंह गांधी, अमृत लाल, बलवंत सिंह, जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित थे.