jamshedpur-sikh-samaj- साकची में पैगाम ए अमन ने श्री गुरू अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित लगाई गई छबील

राशिफल

जमशेदपुर: संस्था “पैगाम ए अमन” की ओर से साकची कालीमाटी रोड में महिवाल ट्रैवल्स की ओर से श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित छबील का आयोजन किया गया. सभी के भले की अरदास के साथ ही आम लोगों के बीच चना प्रसाद और शरबत का वितरण किया गया.(नीचे भी पढे)

सिटी डीएसपी अनिमेष गुप्ता, पूर्व डीएसपी वीरेंद्र यादव, संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपसभापति एवं भाजपा नेता गुरदीप सिंह राजा, संजीव भारद्वाज, उद्यमी हरजीत सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह रॉकी, उद्यमी सरदुल सिंह, संस्था “सांझी आवाज”के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, मानगो के प्रधान सरदार भगवान सिंह, सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सरदार सतिंदर सिंह रोमी, साकची के कार्यकारी प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, कैशियर अजीत सिंह गंभीर, सरदार निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, सुखविंदर सिंह राजू, इंदरपाल सिंह, हरजीत सिंह, दलजीत सिंह, कमलजीत कौर, प्रधान कुलविंदर सिंह, प्रधान जगजीत सिंह, श्याम सिंह भाटिया राजेंद्र सिंह तरसिक्का आदि उपस्थित थे.(नीचे भी पढे)

मौके पर जसवीर सिंह सोनी, इंदर सिंह इंदर, रॉकी सिंह, जय गुरु फर्नीचर के बंटी सिंह, रॉकी सिंह, दमनप्रीत सिंह, रविंदर कौर, तरनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, सुधीर कुमार सिंह, सुनील सिंह, प्रशांत, कुलदीप सिंह आदि ने सराहनीय सेवा की.मौके पर इंदरजीत सिंह एवं शैलेंद्र सिंह ने ऐतिहासिक घटना की जानकारी दी और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इतिहास की ऐसी घटनाओं से ही राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय भक्तों को मजबूती की तथा देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!