जमशेदपुर: तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब कमेटी द्वारा झारखंड गुरुद्वारा कमेटी एवं सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह को पटना साहब के अधीन विभिन्न स्थानों पर होने वाले सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए तीन सदस्य निर्माण कमेटी में सरदार शैलेंद्र सिंह को शामिल किए जाने पर किताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह गांधी ने पटना साहेब कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह महासचिव इंद्रजीत सिंह के प्रति आभार प्रकट किया गया.(नीचे भी पढ़े)
साथ ही सरदार शैलेंद्र सिंह को शाल एवं स्वरूपा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान प्रधान भगवान सिंह को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर किताडी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह गांधी चेयरमैन गुरमेल सिंह त्रिलोचन सिंह गुरमीत सिंह गुरदीप सिंह सोढ़ी हरविंदर सिंह बिल्ला आदि कई लोग शामिल थे