जमशेदपुर :जून 1984 में सचखंड श्री हरिमंदर साहिब और अकाल तख्त साहिब पर केंद्र सरकार के आदेश पर भारतीय फौज द्वारा किये गए फौजी हमले के दौरान शहीद हुए सिखों को गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो व अन्य गुरुद्वारा के प्रधानों ने शबील लगाकर शर्बत और चने का प्रसाद बांटकर श्रद्धांजलि अर्पित की.शबील का आयोजन सोमवार को एमजीएम अस्पताल के सामने किया गया था. शबील में लगभग सभी गुरुद्वारा के प्रधानों के अलावा एमजीएम ब्लड बैंक के राघव कुमार ने टीम सहित शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया.(नीचे भी पढ़े)
इस दौरान मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि जून 1984 में जालिम केंद्र सरकार द्वारा करवाये गए कत्लेआम को सिख कौम कभी नहीं भूल सकती. उन्होंने कहा हजारो की संख्या में बेकसूर सिखों ने शहादत दी, जिनको सिख कौम हमेशा याद करती है और हमेशा करती रहेगी. संतकुटिया के प्रधान शरदुल सिंह, ह्यूमपाइप से दलबीर सिंह व सतनाम सिंह, साकची के उद्यमी निशान सिंह, हरविंदर सिंह मंटु, गुरचरण सिंह बिल्ला, सरदार शैलेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह पप्पु, सरजामदा से रविन्द्र सिंह, अकाली दल जमशेदपुर के सदस्य, जेम्को से जगदीश सिंह, सोनारी से गुरदयाल सिंह, स्त्री सत्संग सभा, मानगो, इक़बाल सिंह, इंदर सिंह इंदर, सुरेन्द्र सिंह के अलावा सरजामदा गुरद्वारा के प्रधान मनजीत सिंह ने शबील में शामिल होकर श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाया.