जमशेदपुर : जमशेदपुर के सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने बिष्टुपुर के प्रितपाल सिंह एवं बलजीत सैनी द्वारा रेल से कटकर आत्महत्या किये जाने के मामले में जानकारी दी. इस मामले में उन्होंने बताया कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे प्रितपाल के घर गए थे जहां उन्हें बताया गया कि दोनो ने आत्महत्या की है और एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमे शैलेंद्र सिंह का नाम नहीं था. उन्होंने बकाया कि जब वे पीड़ित परिवार के घर गए तो मृतक की पत्नी ने एफआईआर लिखने में असमर्थतता जतायी उन्होंने उन्हे लिखने को कहा. शैलेन्द्र सिंह द्वारा यह कह रहे है कि गुरमुख सिंह मुखे ने मुझे फंसाया है, उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी उनकी लिखावट में एफ आई आर हुई हो और शैलेन्द्र सिंह का नाम लिखा हो तो वो आज ही सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि अगर शैलेन्द्र सिंह को निर्दोष फंसाया गया है तो सी जी पी सी शैलेन्द्र सिंह के साथ हैं. बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जिन गुरद्वारों की प्रबंधक कमेटी का चुनाव नहीं हुआ है और जहां विवाद है उसे खत्म कर समाज में एकता का प्रयास किया जाये उसकी चुनाव प्रक्रिया को आरम्भ कर तैयारी के लिए जल्द ही सभी गुरद्वारों के प्रधान सचिव की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में बीर खालसा दल के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह जी की निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. बैठक में मुख्य रुप से दलजीत सिंह दल्ली, सुखविंदर सिंह, हरदयाल सिंह ,अजीत सिंह गंभीर, सरदुल सिंह,अमरजीत सिंह ,दीप सिंह, जोगेंद्र सिंह,सलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, तरणप्रीत सिंह बनी सतबीर सिंह, दीपक सिंह गिल, गुरजिंदर सिंह पीटूं, जीतेंद्र सिंह, समेत सी जी पी सी के अन्य सदस्य शामिल थे.
jamshedpur-sikh-सरदार शैलेंद्र सिंह के केस होने का मामले में नया मोड़, मुखे ने कहा-अगर शैलेंद्र सिंह को निर्दोष फंसाया गया है तो सीजीपीसी उनके साथ है, अब तक थे विरोधी
[metaslider id=15963 cssclass=””]