jamshedpur-sikh-samaj-साकची झंडा चौक में सिख कत्लेआम के शहीदों को श्रद्धांजलि, निशान सिंह ने कहा 38 साल बाद भी सिखों को नहीं मिला इंसाफ

राशिफल

जमशेदपुर:साकची झंडा चौक में सोमवार को सिखों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया. शहर के उद्यमी और साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के प्रत्याशी सरदार निशान सिंह ने कहा कि 38 साल बाद भी सिख कत्लेआम का इंसाफ न मिलना सिखों के लिए सबसे बड़ी पीड़ा है. निशान सिंह सोमवार को साकची के झंडा चौक में 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने टीम सहित पहुंचे थे. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे भी टीम सहित शामिल हुए. मुखे ने भी इस मुद्दे पर तबकी सरकार और मौजूदा सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार कोई भी सिखों की हितैषी कोई भी नहीं रही. सिखों को इंसाफ की लड़ाई खुद लड़नी होगी.श्रद्धांजलि सभा सर्वप्रथम शहीदों के नाम की अरदास की गई उपरांत शहीदों की तस्वीर के सामने मोमबत्ती जलाकर बोले सो निहाल, सतश्रीअकल ने नारे भी लगाये गए. निशान सिंह ने कहा कि सिख कौम के साथ हुई नाइंसाफी की आवाज़ एक नए सिरे से बुलंद करने आवश्यकता है.इस दौरान विशेष रूप से शमशेर सिंह सोनी, परमजीत सिंह काले, मनमोहन सिंह, जसवंत सिंह लाडी, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह छिते, जसबीर सिंह गांधी, रणधीर सिंह सिद्धू , सतविंदर सिंह, सन्नी सिंह, महेंद्र सिंह, करतार सिंह, अमरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू, जगतार सिंह, हरदयाल सिंह और अन्य ने शामिल होकर सभा को सफल बनाया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!