जमशेदपुर : सिख धर्म के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी के शहीदी दिवस पर आगाज़ संस्था के आह्वान पर 24 नौजवानों ने ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया. सिख धर्म के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी के शहीदी दिवस पर आग़ाज़ संस्था के इंद्रजीत सिंह ने सदस्यों ने आग्रह किया कि सभी सदस्य ब्लड बैंक में रक्तदान कर, गुरु महाराज जी की शहदत को नमन करें. रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई के लिये मुख्य रूप से पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी उपस्थित हुए. कुणाल षाड़गी ने गुरु महाराज जी की शहदत पर उन्हें नमन किया एवं युवाओं द्वारा किये गये इस नेक कार्य की सरहाना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया एवं सिख नौजवान सभा टेल्को के दमनप्रीत सिंह, ब्लड बैंक के प्रमुख संजय चौधरी भी उपस्थित हुए. उन्होंने भी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की एवं कहा कि गुरु महाराज ने मानवता की रक्षा हेतु अपना बलिदान दिया. नौजवानों द्वारा जन सेवा का ये कार्य सरहानीय है. उन्होंने खुद भी रक्तदान किया. रक्तदान में मुख्य रूप से सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, दमनप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, पवन कुमार, सतपाल सिंह, अमनजोत सिंह, अमरजीत सिंह, राहुल नाग, जगप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, राजवीर भाटिया, कमलजीत सिंह, गौरव नागी, मोहित सिंह, सुखदीप सिंह, विवेक मुखी आदि ने रक्तदान किया.