जमशेदपुर:जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने अफगानिस्तान के काबूल में एक गुरुद्वारा साहिब में हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा की कई दिनों पहले भी अफगानिस्तान में सिखों के ऊपर जुल्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. अब काबूल में इस तरह की वारदात को अंजाम देना वाकई दुखदाई है. हरविंदर ने कहा की आज काबुल में जो घटना को अंजाम दिया गया है वह हर सिख के लिए दुखदाई भरी खबर है, क्योंकि ये वही जगह है जहां कभी सिखों के पहले गुरु श्री नानक देव जी ने सिखी का प्रचार किया था.काबुल, कंधार, बगदाद, श्रीलंका, आदि कई जगह श्री गुरु नानक साहिब की चरण स्पर्श जगह है. काबुल में इस तरीके की घटना को अंजाम देकर सिखों के दिलों को रोंदने का काम किया जा रहा है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने दुनिया के अलग अलगे देशों से जो अमन पसंद है शांति पसंद है उनसे गुजारिश की है कि इस इस मसले में सब को मिल कर सामने आना चाहिए ओर इसकी जांच करनी चाहिए.