जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बीच एसडीओ कोर्ट से दोनों खेमों के नौ लोगों को नोटिस जारी किया गया है. मौजूदा कमेटी से तारा सिंह सहित हरजीत सिंह व कमलजीत सिंह और दूसरे खेमे से बलबीर सिंह गिल, गुरदयाल सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह, दलजीत सिंह व तेजपाल सिंह को जारी नोटिस के मुताबिक 17 जून को एसडीओ ने सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायलय के मिस केस संख्या 269-2022 धारा 107-116 (3) दंप्रस के तहत यह कार्रवाई की गई है. दोनों पक्षों को कहा गया है कि सोनारी गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर आये दिन आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं. दोनों पक्षों के बीच विवाद होते रहता है तथा लड़ाई की संभावना बनी रहती है. जिससे कभी भी विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. सोनारी थाना पुलिस के प्रतिवेदन से न्यायलय ने संतुष्ट होकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. दोनों पक्षों को सुबह 10.30 बजे हाजिर होने का आदेश देते हुए न्यायलय ने शांति कायम रखने के लिए 10 हजार के दो प्रतिभूति के साथ बंध पत्र निष्पादित करने का आदेश क्यों नहीं जारी किए जाए. इस पर कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी.