jamshedpur-sikh-शिरोमणि अकाली दर के सरदार हरजिंदर सिंह धामी बने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 44वें अध्यक्ष, जमशेदपुर का सिख समाज खुश

राशिफल

जमशेदपुर : शिरोमणि अकाली दल के सरदार हरजिंदर सिंह धामी को सिखों की सुप्रीम संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 44 वे अध्यक्ष चुने जाने पर श्री गुरु अर्जुन देव जी सेवा दल ने उन्हें बधाई दी है. सरदार हरजिंदर सिंह धामी को 122 मत मिले मिट्ठू सिंह को 19 मत मिले. अध्यक्ष अमरजीत सिंह भामारा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने सिख धार्मिक जत्थेबंदियों से आग्रह किया है कि वह भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अनुसरण करें. अमरजीत सिंह भामरा के अनुसार सिख पंथ में महिलाओं को बहुत ही उच्च का दर्जा गुरु साहिबान ने दिया है. बीबी जागीर कौर पहले भी दो बार इस पद पर रही है और उन्होंने अच्छी सेवा देकर खुद को साबित भी किया है. पथिक जत्थेबंदी भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अनुसरण करें और महिलाओं को भागीदारी दें. जरूरत पड़ने पर संविधान में संशोधन कर प्रावधान किया जाए कि रोटेशन के आधार पर बीवियों को जिम्मेदारी दी जाए. इस मौके पर सनदीप सिंह गिल ने कहा कि पंथ में जाती पाती और लिंग का कोई भेद नहीं है. राजेन्द्र सिंह तरसिक्का ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल एवं अन्य नेताओं के प्रति आभार जताया. इधर श्री गुरु अर्जुन देव जी सेवा दल की बैठक में यह तय हुआ कि एक प्रतिनिधिमंडल सरदार हरजिंदर सिंह धामी से मिलकर जमशेदपुर में पंथिक़ मिश्नरी केंद्र खोलने का आग्रह करेगा. पूर्व में प्रधान लोंगोवाल ने भी इस बारे में हामी भरी थी. बैठक में बलविंदर सिंह जोगिंदर सिंह , चरणजीत सिंह, सतबीर सिंह जसवंत सिंह ने भी विचार रखें. इस मौके पर मनप्रीत सिंह, गुरुदयाल सिंह, रविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, जसवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!