खबरJamshedpur singhbhum chamber : पूर्व सीएम रघुवर दास व राधेश्याम अग्रवाल ने...
spot_img

Jamshedpur singhbhum chamber : पूर्व सीएम रघुवर दास व राधेश्याम अग्रवाल ने चैंबर के पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी का किया उद्घाटन, दोनों ने चैंबर को विकास का शिखर छूने की दी शुभकामना  

राशिफल

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से चैंबर भवन में अपने पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में निर्मित ‘पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी’ का सोमवार शाम उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि, पूर्व मुख्यमंत्री रगुवर दास व विशिष्ट अतिथि, उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल ने गैलरी का विधिवत उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)

बताते चलें कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने वर्ष 1948 में अविभाजित बिहार की दूसरी सबसे बड़ी व्यवसायिक संस्था के रूप में शुरूआत कर अपने गौरवपूर्ण 75वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है और इस वर्ष अपनी प्लेटिनम जुबिली मना रहा है. इसे इस मुकाम तक पहुंचाने मे इसके पूर्व अध्यक्षों की लगन, अथक परिश्रम एवं व्यवसायी हित की सोच ने अहम य़ोगदान किया है. चैम्बर के इन नेतृत्वकर्ता पूर्व अध्यक्षों को सम्मान देने के लिए चैम्बर भवन में एक ‘पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी’ तैयार की गयी है जिसका सोमवार को चैम्बर भवन में मुख्य अतिथि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विषिष्ट अतिथि उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल ने विधिवत उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि रघुवर दास ने कहा कि व्यापारी देश की आन-बान और शान होते हैं. इस समाज को उचित मान-सम्मान मिलना चाहिए. आज सबसे ज्यादा टैक्स जमा किया जा रहा है इससे व्यापारियों की ईमानदारी झलकती है. उन्होंने कहा कि देश 75वें वर्ष में देश अपना अमृत महोत्सव मना रहा है और चैम्बर भी अपने 75 वर्ष पूरा कर प्लेटिम जुबिली मना रहा है, यह हर्ष की बात है. उन्होंने कहा कि 1948 में चैम्बर की जो नींव रखी गई, उसे 75 वर्षों में इसके पूर्व अध्यक्षों ने इस मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि कोल्हान को झारखण्ड की आर्थिक राजधानी का दर्जा दिलाने में सिंहभूम चैम्बर का अहम योगदान है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना काल के बाद महंगाई एवं मंदी की मार झेल रहा है, वैसे में केन्द्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण ही भारत उससे अछूता है और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है एवं आगामी 5 वर्षों में भी सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था की राह पर है तो यह व्यवसायियों, उद्यमियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है और इसमें चैम्बर की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है. उन्होंने कहा कि देश और राज्य को विकसित करने के लिये व्यापारियों, उद्यमियों को आगे बढ़ाना होगा, उन्हें व्यवसाय का उचित माहौल देना होगा, जिसके लिए सरकार का त्वरित निर्णय लेना जरूरी है. उनहोंने चैंबर को वर्तमान जरूरतों के अनुरूप शक्तिशाली बनाने पर भी जोर दिया. (नीचे भी पढ़ें)

विषिष्ट अतिथि राधेष्याम अग्रवाल ने कहा कि पहले भी चैम्बर आता रहा हूं लेकिन आज का आयोजन अपने आप में अनोखा है. पूर्व अध्यक्षों की फोटो गैलरी बनाकर पूर्व अध्यक्षों के परिजनों को आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित कर पुरानी यादों को ताजा करना मील का पत्थर है और इसके लिए वर्तमान टीम प्रशंसा की पात्र है. उन्होंने चैम्बर के सेंटेनरी वर्ष भी इसी तरह पूरा करने की शुभकामना भी दी. उन्होंने अब वर्तमान जरूरतों के अनुरूप सीआइआइ, फिक्की आदि की तरह सेक्रेटरी जनरल की नियुक्ति किये जाने की जरूरत बतायी जो केवल चैम्बर के लिए कार्य करे. उन्होंन कहा उन्होंने पूर्व अध्यक्ष रुस्तमजी खान बहादुर और डीएन कमानी को छोड़कर बाकी सभी अध्यक्षों को नजदीक से देखा है. सिंहभूम चैम्बर का जमशेदपुर और राज्य के लिए काफी योगदान रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कामना कि कि यह ईस्टर्न इंडिया का नंबर वन चैम्बर ऑफ कॉमर्स बने. इस अवसर पर मंच संचालन मानद महासचिव मानव केडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव भरत मकानी ने किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों वी.के. मेहता, मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, जीआर गोलछा, आर.के. चौधरी, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया ने भी चैम्बर के गौरवशाली अतीत और व्यापारियों के हित में किये गये उनके कार्यों को संक्षिप्त में सदस्यों के समक्ष रखा. आय़ोजन में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव पीयूष चौधरी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, पूर्व अध्यक्षों सहित सारे पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!