जमशेदपुर:जमशेदपुर के आदित्यपुर थाना अंतर्गत खरकई पुल के पास मंगलवार की दोपहर नाबालिग प्रेमिका को उसके बहन के प्रेमी को बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इधर मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे पिटाई से बचाया और उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. युवक का नाम रहमत अंसारी है, वह धतकीडीह रेडियो मैदान का रहने वाला है. रहमत ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता है.
लड़की आदित्यपुर में रहती है. लड़की की बहन ने उसे फोन किया और आदित्यपुर पुल के पास मिलने के लिए बुलाया. लड़की की बहन ने उसे कहा कि वह दोनों की शादी करवा देगी. जब वह वहां पहुंचा तो वहां लड़की के परिजन के अलावा 20 -25 युवक थे. सभी ने उसकी पिटाई कर दी. इधर लड़की ने बताया कि वह अपने परिजनों से अलग होकर रहती है. पिता शराब पीकर मारपीट करते है. इसलिए वह अलग रहती है. एक माह पहले वह रहमत से मिली है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते है. वहीं लड़की के परिजनों ने बताया कि युवक दूसरे समुदाय का है, वह लड़की को भगाना चाहता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.