

जमशेदपुर : एसएस एकेडमी, बालिगुमा में सोमवार को छठा स्थापना दिवस मनाया गया. सबसे पहले शिरोमण सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मथुरा सिंह, सचिव प्रिंस सिंह, ट्रस्टी अनीता सिंह, मयंक प्रताप सिंह, सत्यम सिंह, प्राचार्या लता मानकर ने स्वर्गीय शिरोमण सिंह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. तत्पश्चात पीपीटी के द्वारा स्कूल के 6 वर्षों की स्मृतियों को साझा किया गया और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रिंस सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इन 6 वर्षों में शिक्षकों और प्रबंधक के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास हो रहा है. ट्रस्टी अनीता सिंह ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी शिक्षिकाओं को शुभकामना देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को नए सत्र में नई ऊर्जा के साथ काम करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में प्राचार्य लता मानकर, अजय मेहताब, शीला मिश्रा, संगीता संगी, ज्योति वर्मा, रोहिणी स्नेहा, नीरज सिंह, नवनीता रॉय, सुप्रिया कुमारी, रैना सिंह, हॉर्लिक दास, पीएन शर्मा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
