जमशेदपुर : मुसाबनी के मड़ैया की रहने वाली एक किशोरी रोहिता सबर को बीती रात सांप ने डस लिया था. परिजनों ने उसे केन्दाडीह के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से हालत गंभीर होने पर जमशेदपुर में साकची के एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया है. परिजन गुरुवार को रोहिता सबर को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे और यहां इमरजेंसी में उसे भर्ती कराया गया है. रोहिता सबर का इमरजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.