जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती अशोक पथ में सोमवार को बाइक सवार उच्चकों ने कदमा अशोक पथ जमुना पथ निवासी छाया सिन्हा से उनका बैग छीन लिया. घटना की जानकारी पाकर कदमा थाना प्रभारी टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाजरत छाया सिन्हा से पूछताछ करने पहुंचे. अपने बयान में छाया सिन्हा ने बताया कि वह लगभग 7:00 बजे अपने ऑफिस से पैदल घर जा रही थी. उस समय अचानक दो उचक्के स्कूटी से आए और उनका बैग छीना लिया. उन्होंने बताया कि बैग छीनते वक्त उचेकों के हाथ में चाकू भी मौजूद था. उनके बैग में उनके कंपनी का आईडी कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम लगभग 20 हजार नगद एक सोने की अंगूठी समेत कई जरूरी दस्तावेज थे. जो कि उचेकों द्वारा लूट लिया गया. बदमाशों के बैग छीनने के क्रम वे जमीन पर गिर गई जिस कारण उनका दाहिना हाथ भी टूट गया है.